हम राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस क्यों मनाते है ?
# आजादी के बाद इन्डस्ट्रीज indrstries का तेजी विस्तार हुआ और दुर्घटनाओ (Accidents) का भी विस्तार हुआ उस समय कोई संस्था नहीं थी जो दुर्घटनाओ को रोकने का प्रयास कर सके I
# 1962 में लेबर मिनिस्टरस कोन्फ्रेंस में Recommend किया गया कि कोई संस्था होनी चाहियें जो दुर्घटनाओं (Accidents ) पर नियन्त्रण कर सके I
# इस तरह 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् (NSC) की स्थापना हुई ।
# 1972 से प्रति वर्ष हम राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मानते आ रहे हैं ।
इस वर्ष हम 47 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मना रहे है ।।
All The Best to All EHS Profesionals...
4 March 2018