सुरक्षा विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलायें जाते है, जिस से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके और कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जा सके ।।
इसी बीच हम कुछ प्रयास और भी करना चाहते है जिसका माध्यम है- Instant Award/Prize/Gift.
अगर कार्य स्थल पर हमें कोई सुरक्षित गतिविधि करते हुवे पाया जाये तो उसको उसी समय "Appreciate" किया जाये ।
यह एक सफल तरीका है जिस के माध्यम से हम अन्य कर्मचारियों से कम समय में सुरक्षित आदतों के विकास की आशा कर सकते है ।
लेकिन हमारी समस्या यह है कि कर्मचारी को ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाये की उसके काम भी आये और वह सुरक्षा की याद भी दिलाता रहे ।
इसके लिए हम "Industrial Helmet Keychain" दे सकते है । जो हमेशा उसको सुरक्षा की याद दिलाता रहेगा । इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती और कोई भी संघठन आसानी से दे सकता है ।
Keychain Helpline No.+91 9818322411
Welcome for suggestions and advise about "Instant Award Campaign"
C R Saini- Safe Green Day
No comments:
Post a Comment